एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में उपनिरीक्षक दिलीप कुमार द्वारा कुमाऊनी भाषा में जागरूकता कार्यक्रम की ग्रामीण महिलाओं ने की अत्यधिक सराहना, देखिए यह वीडियो

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, नैनीताल के जनपद में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के उद्देश्य को गति प्रदान करते हुए आज 28 अक्टूबर को मिटोरस ट्रस्ट उद्यम संस्था और हैप्पी चील्ड्रेंस लाइब्रेरी कैलाश पुष्प के संयुक्त तत्वावधान में नैनीताल जिले के खैरना चौकी क्षेत्र में स्थित सीम गांव में “खुशी का एक दिन” कार्यक्रम में उपस्थित करीब 300 स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार द्वारा स्थानीय कुमाऊनी भाषा में जागरुक करते हुए महिला संबंधी अपराध, घरेलू हिंसा ,साइबर अपराध, यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। हेल्पलाइन नंबरों 112, 1098, 1090, 1930, 1905 आदि के बारे में बताया गया। सभी को उत्तराखंड पुलिस ऐप और गौराशक्ती मॉड्यूल की जानकारी भी दी गई। ग्रामीण महिलाओं ने नैनीताल पुलिस के जागरूकता कार्यक्रम की अत्यधिक सराहना की।

You cannot copy content of this page