पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी को किसानों के अभूतपूर्व विकास के लिए किया जाता है याद
चौधरी चरण सिंह वह भारत के किसान राजनेता एवं पाँचवें प्रधानमंत्री थे। उन्होंने यह पद 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक संभाला। चौधरी चरण सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी को किसानों के अभूतपूर्व विकास के लिए याद किया जाता है. चौधरी चरण सिंह की नीति किसानों व गरीबों को ऊपर उठाने की थी. उन्होंने हमेशा यह साबित करने की कोशिश की कि बगैर किसानों को खुशहाल किए देश व प्रदेश का विकास नहीं हो सकता. चौधरी चरण सिंह ने किसानों की खुशहाली के लिए खेती पर बल दिया था. किसानों को उपज का उचित दाम मिल सके इसके लिए भी वह गंभीर थे. उनका कहना था कि भारत का संपूर्ण विकास तभी होगा जब किसान, मजदूर, गरीब सभी खुशहाल होंगे. इसी संकल्प को दोहराने के लिए और उस मार्ग पर आगे चलने के लिए आइए हम सब कल जेवर विधानसभा के नीमका में , चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस पर आयोजित किसान संकल्प सम्मेलन में इकट्ठा हो और उनके सपनों को पूरा करने के लिए और उनके मार्ग पर चलने के लिए संकल्प लें