हल्द्वानी से आई बड़ी खबर- पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हुई भाजपा में शामिल
हल्द्वानी- हल्द्वानी क्षेत्र से आई बड़ी खबर कांग्रेस की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेत्री सुमित्रा प्रसाद ने भाजपा की सदस्यता ले ली । भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने आज दिन रविवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद को भाजपा की सदस्यता दिलाई है। सुमित्रा प्रसाद का कहना है की भाजपा की एकमात्र पार्टी है,जो राज्य का विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि सबका साथ और सबका विकास इस पार्टी का मूल मंत्र है। सुमित्रा प्रसाद वर्तमान में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी हैं। भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत सभी लोग लाभान्वित हुए हैं।