स्वन्त्रता संग्राम सेनानी आनंद सिंह बिष्ट,जोगेंद्र सिंह रौतेला व आयुक्त कुमाँऊ दीपक रावत ने 20 सेनानियों को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी – स्वन्त्रता संग्राम सेनानी अमर श्री हरीदत्त बहुगुणा की पुण्यतिथि व आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी सेनानियों एवम उत्तराधिकारियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम हल्द्वानी सभागार में किया गया। स्वन्त्रता संग्राम सेनानी आनंद सिंह बिष्ट, महापौर जोगेंद्र सिंह रौतेला व आयुक्त कुमाऊ दीपक रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शिशु भारती विद्यालय गौजा जाली, बरेली रोड की छात्राओं द्वारा दैण हो जाय माँ सरस्वती गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में श्री एच आर बहुगुणा द्वारा रचित सेनानी सम्मान गीत सेनानी गाथाओं के हम कीर्ति कुंज दिखलायेंगे भी गाया गया। महापौर व आयुक्त द्वारा उपस्थित स्वन्त्रता संग्राम सेनानी आंनद सिंह बिष्ट व सरदार भगत सिंह के पोते विश्वजीत सिंह सहित 20 सेनानियों को शॉल व माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया।
आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत ने सभागार में उपस्थित स्वन्त्रता संग्राम सेनानी, राज्य आंदोलनकारी व उनके आश्रितों को नमन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमारे सेनानियों द्वारा किये गए सर्वाेच्च बलिदान को जीवंत रखता है। उनके बलिदान को जीवंत रखने का यह हमारा छोटा सा प्रयास है। उनके तप, बलिदान, त्याग, देशप्रेम को कभी भुलाया नहीं जा सकता। अपने कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा, ईमानदारी से निर्वहन करना भी सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है। कुमाऊं मंडल के चौराहों, स्मारकों को सेनानियों के नाम पर रखने हेतु नए सिरे से नामांकन का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन एच आर बहुगुणा ने किया। इस अवसर पर स्वन्त्रता संग्राम सेनानी, राज्य आंदोलनकारी व उनके आश्रित, मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, भारत नन्दन भट्ट, कमलेश पाण्डे, नवीन चन्द्र पाण्डे, एनएस अधिकारी, मनोहर चन्द्र लोहनी, प्रताप भाकुनी, अजय शर्मा, शोभा बिष्ट, जगत सिंह परिहार, चन्दन सिंह परिहार, भुबन चन्द्र जोशी, हेमा पन्त, दीपा पाण्डे, कमला जोशी, सहित अन्य उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page