कोलकाता से भीमताल छात्र-छात्राओं को पढ़ाने आई महिला का कीमती सामानों से भरा खोया हुआ बैग ढूंढकर पुलिस ने किया वापस

ख़बर शेयर करें


वंदना मेहता, निवासिनी- कोलकाता जो कोलकाता से विगत 22 जून को डीएसबी कॉलेज भीमताल में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को ट्रेनिंग देने के लिए भीमताल आई थी। जिनका भीमताल आते समय 22 जून को ही टैक्सी वाहन में बैग छूट गया जिसमें उनके कपड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं नगदी इत्यादि मौजूद थे। टैक्सी गाड़ी में छूटे हुए बैग को उनके द्वारा काफी तलाश करने पर भी जब नहीं मिल पाया क्योंकि उक्त महिला को टैक्सी गाड़ी का नंबर भी याद नहीं था। लिहाजा उनके द्वारा थाना भीमताल में इसकी सूचना दी गई थी। उक्त महिला का टैक्सी गाड़ी में छूटे हुए बैग को बरामद किए जाने हेतु थानाध्यक्ष भीमताल के दिशा-निर्देशन में थाना भीमताल में नियुक्त कांस्टेबल सुमित कुमार द्वारा लगातार प्रयास कर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थापित विभिन्न सीसीटीवी कैमरो की फुटेज के माध्यम से थाना क्षेत्र अंतर्गत चलने वाली विभिन्न टैक्सी गाड़ियों के बारे में जानकारी की गई। जिससे ज्ञात हुआ कि उक्त महिला का बैग वाहन संख्या UK 02 TA 1874 (बागेश्वर जाने वाले टैक्सी वाहन) का पता लगाकर उक्त बैग को मय कीमती सामान के बरामद किया गया। जिसे आज 29 जून को उक्त बैग स्वामिनी वंदना मेहता के सुपुर्द किया गया।

You cannot copy content of this page