गुड वर्क नैनीताल पुलिस सिपाही की सूझबूझ से चंद घंटों में खोया हुआ मोबाइल फोन किया बरामद

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- आज गुरुवार को वादी बाबूलाल पुत्र बुद्धा साहनी निवासी वृंदावन शिवहर बिहार उम्र 67 वर्ष के द्वारा थाने में आकर सूचना दी गयी कि उनका विवो 5-जी कम्पनी का मोबाइन फोन जिसकी कीमत लगभग ₹17000 रुपए भीमताल बाजार में कहीं खो गया है जिस पर श्री विमल मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये क्षेत्र में पुलिस चीता मोबाईल को सक्रिय कर कॉन्स्टेबल सुमित चौधरी को मोबाईल की खोजबीन के लिये भेजा गया चीता मोबाइल कॉन्स्टेबल सुमित चौधरी द्वारा मोबाइल की तलाश हेतु बाजार में स्थिति दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो काफी मशक्कत करने के पश्चात वादी का गुम हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया पुलिस द्वारा वादी को उसका मोबाइल लौटाया गया जिस पर वादी ने खुश होकर नैनीताल पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया एवं आभार व्यक्त किया गया।

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

Ad Ad

You cannot copy content of this page