खुश खबरी-शिक्षित बेरोजगारों के लिए 09 से 17 अगस्त तक चलाया जाएगा रोजगार मेला

ख़बर शेयर करें

रोजगार मेलाः-सुरक्षा जवानों/सुपरवाइजर की भर्ती मुख्य विकास अधिकारी महोदय, नैनीताल द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय नैनीताल एवं
एस०आई०एस० देहरादून के परस्पर सहयोग से रोजगार मेले कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 09 से 17 अगस्त तक जिले भर के समस्त विकास खण्ड स्तर पर सुरक्षा जवान भर्ती का आयोजन किया जायेगा। जिसमें चयनित अभ्यार्थियों को देहरादून में प्रशिक्षण देकर नियुक्ति दी जायेगी। जिला सेवायोजन अधिकारी, नैनीताल द्वारा बताया कि एसआईएस देहरादून की ओर से जिले के युवाओं के लिए विकास खण्ड स्तर पर अलग-अलग दिनांकों पर प्रातः10:00 बजे से भर्ती आयोजित की जायेगी। दिनांक 09 अगस्त को विकासखण्ड भीमताल में, 10 अगस्त को विकासखण्ड रामनगर, दिनांक 11 अगस्त को विकासखण्ड कोटाबाग, दिनांक 12 अगस्त को
विकासखण्ड बेतालघाट, दिनांक 13 अगस्त को विकासखण्ड रामगढ, दिनांक 14 अगस्त को विकासखण्ड धारी दिनांक 16 अगस्त को विकासखण्ड ओखलकाण्डा तथा दिनांक 17 अगस्त को विकासखण्ड हल्द्वानी में भर्ती शिविर आयोजित किये जाएंगे। इस भर्ती हेतु सुरक्षा जवान के कुल पदों की सं0-200 तथा सुरक्षा सुपरवाइजर के कुल पदों की सं0-50 है। सुरक्षा जावन के पद के लिये शैक्षिक योग्यता 10th पास तथा सुरक्षा सुपर वाइजर पद के लिये शैक्षित योग्यता 12th पास तथा बेसिक कम्प्ययूटर ज्ञान का होना आवश्यक है। शारीरिक दक्षता सुरक्षा जवान के पद हेतु ऊँचाई 168 सेमी0 और सुपर वाइजर पद हेतु ऊँचाई-170 सेमी0 तथा आयु सीमा 21 से 37 वर्ष, वजन 56-96 किग्रा एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है । इच्छुक अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति,
01 पासपोर्ट साइज का फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉफी से साथ पंजीयन शुल्क रू0 350/- के साथ भर्ती स्थल पर उपस्थित होगें। चयनित अभ्यार्थियों का एक माह का प्रशिक्षण एस०आई०एस० ट्रैनिग एकैडमी देहरादून में दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी से रू0 10500/ प्रशिक्षण
शुल्क लिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान भोजन, आवास तथा वर्दी की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देकर एस० आई० एस० इण्डिया लिमिटेड में स्थायी नियुक्ति दी जायेगी। नियुक्ति के बाद सुरक्षा जवानों को रू0 10000/-से 12000/-रू0 मासिक मानदेय के साथ अन्य सुविधायें जैसे पी0 एफ0, ग्रेच्युटी, बोनस, ई०एस०आई० द्वारा मेडिकल सुविधा, सालाना वेतन
वृद्धि व प्रमोशन एवं रहने, खाने आदि की सुविधा दी जायेगी। कोविड-19 के अनुरूप मास्क, सैनेटाईजर एवं सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक बेरोजगार युवक सहायक भर्ती अधिकारी प्रेम प्रकाश राणा के मो0न0:-9917529293, 7456026599, 8318020726, 9897698997 पर सम्पर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


You cannot copy content of this page