खुश खबरी- रोपवे की सैर आज होगी निशुल्क
नैनीताल- कुमाऊं मंडल विकास निगम
की नई तकनीकी को दिन सोमवार से लागू करने जा रहे  निगम के चेयरमैन  केदार जोशी  ने बताया  की  नैनीताल में आने वाले पर्यटकों  को बहुत सहूलियत मिलेगी। आज रविवार  को सभी फ्री सेवाा मौका उठा सकते हैं कल दिन सोमवार से बड़ों का टिकट  ₹300  और बच्चों का  ₹200  होगा।  सोमवार से रुपए की बुकिंग ऑनलाइन के माध्यम से की जाएगी जिससे लोगों को लाइन में लगने और भीड़भाड़ से दूर रहने के लिए काफी मदद मिलेगी वह अपने मोबाइल लैपटॉप इसी के माध्यम से बुक कर सकते हैं उनको वेट करने की कोई जरूरत नहीं होगी। 
श्री केदार जोशी ने कहा की नैनीताल हमारा टूरिस्ट प्लेस है यहां पर देश विदेश के साथ अन्य लूंगी अपना सुंदर नजारा लेने आते रहते हैं नैनीताल में अपने आप में बहुत खूबसूरत जगह मानी जाती है। नैनीताल माह में अप्रैल मई-जून मैं काफी सैलानी यहां का लुफ्त उठाने आते हैं ।
 
 
 
 
 
 
 
 
 


