हरिद्वार सुपर किंग्स ने 7 विकेट से जीता मैच
हरिद्वार। किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी (के.एल.सी.ऐ) द्वारा आयोजित 40 ओवर के तीसरे किशोरी लाल तांगड़ी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के आज छठे दिन आर.एआर.पाल क्रिकेट एकेडमी देहरादून और हरिद्वज्ञर सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया। आर.आर.पाल क्रिकेट एकेडमी देहरादून ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम 30.3 ओवर में 92 रन बना कर आज आउट हो गए। टीम की तरफ से नमन शर्मा ने 18 रन का सर्वाधिक योगदान दिया। हरिद्वार सुपर किंग्स की तरफ से जागरित ने 3, विशाल सैनी, विदिाआन्श कुमार और शिखर पालीवाल ने 1-1 विकेट लिये। छोटे और आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिद्वार सुपर किंग्स ने 13.3 ओर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हरिद्वार सुपर किंग्स ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। टीम की की तरफ से दिव्यान्शु उनियाल ने अविजित 31 रन और अभिषेक बड़थ्वाल ने 28 रनों का योगदान दिया। आर.आर. पाल की तरफ से पियूष जैन, मनन नौटियाल और मौहम्मद आयान ने 1-1 विकेट प्राप्त की। आज के मैच की अम्पायरिंग मनजीत कुमार और स्वतंत्र कुमार द्वारा की गई। के.एल.सी.ऐ के सचिव रोशन लाल तांगड़ी द्वारा जागृरित को मैन ऑफ दा मैच, विदिआन्श को इमपरैसिव प्लेयर ऑफ दा मैच और मोहम्मद आयान को फाइटर ऑफ दा मैच दिया गया। के.एल.सी.ए के सचिव रोशन लाल तांगड़ी ने बताया कि कल शुक्रवार को किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी और कृष्णा क्रिकेट एकेडमी देहरादून के बीच मैच खेला जाएगा।