(IAS) संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन को अधिकारियों व कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – कलेक्ट्रेट सभागार नैनीताल मेें सोमवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन का मुख्य विकास अधिकारी के पद पर जनपद हरिद्वार में पदोन्नति के फलस्वरूप स्थानान्तरण होने पर विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों ने भावभीनी में विदाई दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी व शिवचरण द्विवेदी ने संयुक्त रूप से उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि स्थानान्तरण एक प्रक्रिया है इसके तहत सभी को एक स्थान से दूसरे स्थान जाना ही पड़ता है लेकिन उनके द्वारा किये कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि प्रतीक एक सरल स्वभाव एवं अपने कार्यों के प्रति लगनशील अधिकारी हैं।
संयुक्त मजिस्ट्रेट ने विदाई समाहरोह के दौरान सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों व व्यापार मण्डल, होटल एसोशिएशन, टैक्सी यूनियन, बोट यूनियन, मीडिया आदि सभी का जो प्रेमभाव एवं सहयोग मिला है। उसकी बदौलत मुझे यहॉ पर कार्य करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि आयुक्त कुमाऊँ व जिलाधिकारी महोदय के कुशल नेतृत्व मिलने से हमें बहुत कुछ सिखने को मिला है। उन्होंने कहा कि इन दो वर्षो में मुझे नैनीताल में बहुत चीजें सिखने व देखने को मिली है जिससे कि नैनीताल मेरे दिन में बस गया है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, कलेक्ट्रेट प्रभारी/उपजिलाधिकारी कोश्याकुटौली राहुल साह, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, दया किशन पोखरिया, अधिवक्ता, कमल भाकुनी, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष नीरज जोशी के साथ गणमान्य जनप्रतिनिधि व कलेेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

केएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी नैनीताल 7055007024

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page