IAS वरुणा अग्रवाल ने प्रतिभागियों के साथ अपनी सफलता एवं संघर्ष की कहानी साझा कर युवाओं का किया उत्साहवर्धन

नेहरू युवा केंद्र एवं माई भारत नैनीताल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यूजीसी मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र, नैनीताल में दिनांक 3 से 7 फरवरी 2025 तक आयोजित 5 दिवसीय बॉर्डर क्षेत्र युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आज द्वितीय दिवस रहा। इस कार्यक्रम में राजस्थान से बाड़मेर, पंजाब से अमृतसर, बिहार से मधुबनी, उत्तर प्रदेश से लखीमपुर खीरी एवं पश्चिम बंगार से उत्तर दिनाजपुर से 5–5 युवा एवं दो ग्रुप लीडर कूल 27 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं ।
तृतीय दिवस की शुरुआत प्रतिभागियों द्वारा योग से की गई। प्रथम सत्र में प्रशिक्षक पुष्कर दानू द्वारा सभी युवाओं को नैनीताल झील, नैना देवी मंदिर एवं भोटिया मार्केट आदि का भ्रमण कराया गया। भ्रमण पश्चात संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल वरुणा अग्रवाल, आईएएस ने प्रतिभागियों के साथ अपनी सफलता एवं संघर्ष की कहानी साझा करी और युवाओं का उत्साहवर्धन किया साथ ही युवाओं के लिए 7 फरवरी 2025 की प्रातः
नौका विहार एवं रोप–वे की सुविधा निःशुल्क करी, जिससे युवा प्रतिभागी अत्यंत प्रसन्न हुए। दोपहर के सत्र में युवा प्रतिभागी दी माउंटेनियरिंग क्लब नैनीताल में गए और रॉक क्लाइम्बिंग और ज़िप लाइनिंग का आनंद उठाया। सायं में संस्कृत कार्यक्रमों में सभी राज्यों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। एक दूसरे के राज्यों के संस्कृती को जाना। कार्यक्रम में आरती, रूपा ,अनुज आदि का विशेष सहयोग रहा।