आईजी अजय रौतेला ने कुमाऊं मंडल के पुलिस अधिकारियों के साथ ली क्राइम की बैठक

ख़बर शेयर करें

आईजी अजय रौतेला ने सोमवार को कुमाऊं मंडल के पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्राइम समीक्षा बैठक की। इस दौरान लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामलों पर नियंत्रण के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि साइबर क्राइम के मामलों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उत्कृष्ट कार्यों के लिए एसओजी बागेश्वर में तैनात प्रभारी उपनिरीक्षक कुंदन सिंह रौतेला तथा एसओजी चम्पावत में तैनात भुवन चंद्र पांडे को पुलिस मैन ऑफ द मंथ चुना गया।गोष्ठी में अपराध स्थिति तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला स्तर पर लंबित विवेचना अभियोगों के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व उनके विरुद्ध की गई कार्रवाई, लंबित मामलों के निस्तारण की समीक्षा की गई। आगामी पर्वों पर पुलिस व्यवस्था तथा किसान आंदोलन के संबंध में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया। कोविड के दौर में पुलिसकर्मियों को खुद सुरक्षित रहते हुए नियमों का पालन कराए जाने को आदेशित किया गया। बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता में आईजी रौतेला ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस के कार्य सराहनीय हैं। पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियानों में भी कर्मियों ने बेहतर कार्य किया है। इनामी बदमाश तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम पर नियंत्रण को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। साइबर क्राइम में लगातार रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। यह अच्छी बात है कि कार्रवाई भी हो रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को साइबर क्राइम से संबंधित मामलों में कतई कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं।

इस मौके पर एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा, एसएसपी यूएस नगर दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा, एसपी पिथौरागढ़ प्रीति प्रियदर्शिनी, एसपी चम्पावत लोकेश्वर सिंह तथा एसपी बागेश्वर मणिकांत मिश्रा रहे।

You cannot copy content of this page