महत्वपूर्ण ख़बर-कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा वर्तमान में सम्पादित हो रही परीक्षा की तिथि में हुआ बदलाव

ख़बर शेयर करें

कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल विश्वविद्यालय की वर्तमान में सम्पादित हो रही बी0ए0 पंचम सेमेस्टर मुख्य/बैक परीक्षा-2021-22 से सम्बन्धित
(शुद्धि पत्र/संशोधित परीक्षा तिथि) कुमाऊँ विश्वविद्यालय की वर्ष 2021-22 की वर्तमान में सम्पादित हो रही बी0ए0 पंचम सेमेस्टर की मुख्य/बैक परीक्षा से सम्बन्धित परीक्षा कार्यक्रम में कुछ महाविद्यालयों से प्राप्त प्रत्यावेदनों के आधार पर निम्न वर्णित परीक्षा कार्यक्रम के कतिपय प्रश्नपत्रों के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया जाता है B.A. V Sem
19 अप्रैल की जगह 09 मई को व 21 अप्रैल वाला पेपर 11 मई को उक्तानुसार सम्बन्धित परीक्षा सम्पादित कराई जाएगी।

Ad Ad

You cannot copy content of this page