किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर आई महत्वपूर्ण खबर

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- विकास भवन भीमताल में जिला स्तरीय बैकिंग समिति की बैठक में केसीसी योजना की समीक्षा के समय विभिन्न बैंको के प्रतिनिधियों के द्वारा अवगत कराया कि पशुपालन एवं मतस्य पालन के लिये केसीसी को जो कृषक ऑनलाइन आवेदन कर रहे है उनके केसीसी एवं बचत खाते किसी दूसरे बैंक में है और वो केसीसी आवेदन किसी और बैंक में कर रहे है। जिसकारण से बैंको पशुपालकों एवं मतस्यपालकों के लिये केसीसी जारी करने में असुविधा हो रही है। मुख्य कृषि अधिकारी वीके यादव ने सभी कृषक भाईयों से अनुरोध किया है कि जो कृषक भाई एवं उद्यान की फसलों के साथ-साथ पशुपालन एवं मतस्य पालन भी कर रहे है वो पशुपालन के लिये भी केसीसी बनवा सकते है। इसके लिये कृषक भाई जहॉ उनका वर्तमान में केसीसी/बचत खाता है वह उसी बैंक में पशुपालन एवं मतस्य पालन के लिये केसीसी हेतु आवेदन करने की अपील की, जिससे बैंको को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।

You cannot copy content of this page