महत्वपूर्ण खबर- 24 घंटों में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के सामने आये कुल 25 मामले

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार : अपर जिलाधिकारी श्री बीर सिंह बुदियाल (नोडल अधिकारी एमसीसी) ने अवगत कराया है कि दिनांक 16 जनवरी प्रातः 6.00 बजे से 17 जनवरी, 2022 प्रातः 6.00 बजे तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 25 मामले सामने आये, जिनमें से 25 विधान सभा क्षेत्र हरिद्वार के अन्तर्गत कोतवाली हरिद्वार (नगर), थाना कनखल व थाना ज्वालापुर में एक-एक मामला अवैध शराब तथा थाना कोतवाली हरिद्वार (नगर) में 01 तथा थाना ज्वालापुर में 03 मामले अवैध शस्त्र के पंजीकृत किये गये। 26-विधान सभा क्षेत्र रानीपुर के अन्तर्गत थाना सिडकुल में 02 मामला अवैध शराब के पंजीकृत किये गये । 27 विधान सभा क्षेत्र ज्वालापुर के अन्तर्गत थाना पथरी तथा थाना बहादराबाद में एक-एक मामला अवैध शस्त्र का पंजीकृत किया गया । 28 विधान सभा क्षेत्र भगवानपुर के अन्तर्गत थाना भगवानपुर में एक मामला अवैध शराब का पंजीकृत किया गया ।
31- विधान सभा क्षेत्र रूड़की के अन्तर्गत थाना गंगनहर में ड्रग्स का एक मामला पंजीकृत किया गया 32-विधान सभा क्षेत्र खानपुर के अन्तर्गत थाना खानपुर में एक मामला अवैध शराब व एक मामला ड्रग्स तथा थाना मंगलौर में एक मामला अवैध शस्त्र का पंजीकृत किया गया ।33 विधान सभा क्षेत्र मंगलौर के अन्तर्गत थाना मंगलौर में एक मामला अवैध शराब का पंजीकृत किया गया । 34-विधान सभा क्षेत्र लक्सर के अन्तर्गत थाना लक्सर में 04 मामला अवैध शराब तथा 02 मामला ड्रग्स
का पंजीकृत किया गया । 35-विधान सभा क्षेत्र हरिद्वार (ग्रामीण) के अन्तर्गत थाना श्यामपुर व पथरी में एक-एक मामला अवैध शस्त्र का पंजीकृत किया गया।
इस प्रकार अवैध शराब के 16 मामले, अवैध शस्त्र के सात तथा ड्रग्स के 02 मामले पंजीकृत किये गये हैं।

You cannot copy content of this page