बड़ी घटना- 6 घंटे के भीतर नैनीताल पुलिस ने किया हत्या का खुलासा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – 27 अप्रैल को रात्रि अधिकारी SI विजय कुमार के पास चौकी बैलपडाव मे नियुक्त कानि0 जसवीर सिंह द्वारा जरिये टैलीफोन सूचना दी कि चौकी बैलपडाव क्षेत्र में स्थित लूनिया खत्ता वन क्षेत्र में रहने वाले किसी वन गुर्जर की एक लडकी की आस्मिक मृत्यु हो गयी जो संदिग्ध प्रतीत हो रही है उक्त सूचना पर थाना हाजा से SI विजय कुमार मय महिला कानि0 प्राची मय जिल्द पंचायतनामा मय दिगर कागजात आदि के तथा श्री राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष रात्रिधिकारी की सूचना पर मौके पर रवाना हुआ । जहाँ पर मौका मुआयना करने पर प्रथम दृष्टया मृतका आमना की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला घोटकर होना प्रतीक हुई जिस पर मृतका के दादा गुलाम नवी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0 FIR N0 68/22 धारा 302/201 IPC पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा उक्त घटित घटना के तत्काल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु दिशानिर्देशों दिये गये,डॉ जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल, के पर्यवेक्षण में विवेचना श्री राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूगी द्वारा सम्पादित की गयी । दौराने विवेचना गवाहो के बयानो व पूछताछ के दौराने अभियुक्त रियासत अली द्वारा अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि लगभग डेढ साल पहले मेरा निकाह मेरे मामा की लडकी आमना से हुआ लेकिन गोना नहीं हुआ था इसलिए हम दोनो अलग रहते थे। लगभग 6 महीने पहले मै धान की पुराल इकट्ठा करने यहां आया हुआ था तथा अपने मामा हनीफ और यामीन के यहां रहता था इसी दौरान मुझे पता चला कि मेरी पत्नी आमना का अपने ताऊ के लडके अय्यूव के साथ चक्कर चल रहा है , इन दोनो को एक दिन मैनें रंगे हाथों बिस्तर पर पकड भी लिया जिस कारण मेरे मन में धीरे-धीरे आमना के प्रति नफरत सी होने लगी । कल रात मैंने अपने मोबाईल से आमना को व्हाटसप मैसेज कर बाहर बातचीत के लिए बुलाया तथा अय्यूब के साथ चल रहे चक्कर के बारे में पूछा तो हम दोनों में झडप हो गयी मुझे गुस्सा आ गया मैंने वहीं पास पडे दुपट्टे से पीछे से आकर उसका गला घोट दिया तथा उसको उठाकर उसके घर के पीछे पराल के ढेर के पास लाकर रख दिया और मैं अपने बिस्तर पर जाकर सो गया थोडी देर में लगभग एक बजे के आस पास आमना की मम्मी मामा के घर पर आयी और कहने लगी कि आमना को कुछ हो गया है जिस पर मैं और हनीफ मामा और मामी पराल के पास गये और मैने इस बात का एहसास किसी को भी नही होने दिया । और आमना और मेरे बीच हुई मोबाईल चैट को आमना के मोबाईल से मैने डिलिट कर दिया ।

You cannot copy content of this page