गहरी खाई में गिरे पांच घायलों को रेस्क्यू कर देवदूत बनकर बचा लाए नैनीताल पुलिस के जवान

ख़बर शेयर करें

नैनीताल दिन शुक्रवार 4 फरवरी 2022 की रात्रि लगभग 9:00 बजे हल्द्वानी से नैनीताल बर्फ का आनंद लेकर लौट रहे पर्यटकों की कार नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग दोगांव के निकट अनियंत्रित होकर गहरी खाई में चली गई । जिसमें सवार पांचो लोग घायल हो गए। सूचना पर ज्योलिकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाया गया और बमुश्किल सभी घायलों को गहरी खाई से बाहर निकालकर वाहन से हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया गया।
घायल ड्राइवर द्वारा बताया गया कि वह लोग नैनीताल से बर्फबारी देखकर हल्द्वानी को वापस आ रहे थे तभी दो गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में चली गई यदि मौके पर समय से पुलिस नहीं पहुंचती तो उनका बचना मुश्किल हो जाता। घायलों द्वारा चौकी प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page