नैनीताल शहर में गन्दगी, अतिक्रमण और अवैध रूप से संचालित फड़ व्यवसायों के विरूद्व चलाया गया अभियान, गन्दगी को लेकर 24 लोंगो का हुआ चालान व 12 से अधिक फड़ व्यवसायों का किया गया सामान जब्त

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज दिन शुक्रवार को नैनीताल शहर में गन्दगी, अतिक्रमण और अवैध रूप से संचालित फड़ व्यवसायों के विरूद्व लगभग 3 से 4 घण्टे का अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 35 से अधिक दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया जो स्थायी रूप से अतिक्रमण किया गया था। ऐसे 24 लोगों का लगभग 17 हजार से अधिक का गन्दगी का चालान किया गया और 12 से अधिक फड़ व्यवसायों का सामान जब्त किया गया। अवैध रूप से पार्क हो रही किराये वाली साइकिलों को मॉलरोड से सीज किया गया। शहर से दो पहिया व चार पहिया वाहनों के खिलाफ वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई। दो होटल व्यवसाय जिनके द्वारा घरेलु सिलेन्डर प्रयोग में लाया जा रहा था उनके सिलेन्डर सीज करते हुए आवश्यक उत्पाद अधिनियम के तहत उनके ऊपर चालानी कार्यवाही की गई। एक दुकान में अवैध रूप से शराब पिलाते हुए पकड़े जाने पर एक बोतल और दो क्वाटर सीज करते हुए उनके खिलाफ भी चालानी कार्यवाही की गई। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में मालरोड से तल्लीताल तक यह अभियान चलाया गया और आगे भी चलाया जायेगा। तल्लीताल में नैनीताल रोड में रेता बेचने दुकानदार के विरुद्ध खनन अधिनियम में अवैध भण्डारण की चालानी चलानी कार्रवाही करते हुए 60 कट्टे सीज किए गए ।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी राहुल साह, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल, ट्रॉफिक इंचार्ज आदेश कुमार सहित अन्य सम्बधित व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page