शराब पीकर वाहन चलाने के प्रकरण में मा. न्यायालय द्वारा जारी सम्मन,वारंटो की अवहेलना करना इस अभियुक्त को पड़ा भारी

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- थाना तल्लीताल फौजदारी वाद से संबंधित रंजीत निवासी तल्लीताल, जनपद नैनीताल जो माननीय सक्षम न्यायालय द्वारा जारी सम्मन एवं जमानती वारंटो की तामीली के पश्चात भी विगत लंबे समय से मा. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो रहा था तथा स्थानीय पुलिस द्वारा जिसकी तलाश जारी थी।
मा. न्यायालय जुडिशियल मजिस्ट्रेट नैनीताल के आदेश NBW वारंट के अनुपालन में अभियुक्त उपरोक्त को आज थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मा० न्यायालय जुडिशियल मजिस्ट्रेट नैनीताल के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कोर्ट की अवहेलना पर माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को जिसमें आबकारी के दोनों मामलों में अभियुक्त द्वारा जुर्म इकबालिया के आधार पर माननीय न्यायालय cjm नैनीताल द्वारा 5000-5000 rs के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। गिरफ्तारी पुलिस टीम में उप निरीक्षक आशा बिष्ट व आरक्षी ना.पु. अमित कुमार चीता मोबाइल मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page