इतिहास विभाग,डीएसबी परिसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय,नैनीताल में शोध छात्र प्रमोद कुमार की पीएचडी मौखिक परीक्षा हुई संपन्न

ख़बर शेयर करें

इतिहास विभाग, डीएसबी परिसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल में आज शोध छात्र प्रमोद कुमार की पीएचडी मौखिक परीक्षा संपन्न हुई। बाह्य परीक्षक के रूप में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष व समन्वयक जाने-माने इतिहासकार प्रोफेसर विघ्नेश कुमार थे । ऑनलाइन माध्यम से यह मौखिक परीक्षा संपन्न की गई। प्रमोद कुमार ने अपना शोध कार्य डॉ0 रीतेश साह के दिशा निर्देशन में पूर्ण किया। उनका शोध का विषय गोरखपंथ का इतिहास, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल के विशेष संदर्भ में (11वी सदी से 21वी सदी तक) था।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष व समन्वयक इतिहास, कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो0 सावित्री कैडा जंतवाल, वरिष्ठ आचार्य प्रो0 गिरधर सिंह नेगी, प्रो0 संजय घिल्डियाल, प्रो0 संजय टम्टा, प्रो0 चंद्रकला रावत, डॉ0 रीतेश साह,डॉ शिवानी रावत, डॉ0 शिवांगी चन्याल, डॉ0 पूरन सिंह अधिकारी, डॉ0 हरदयाल जलाल, शोध छात्र पुर्णिमा, पूनम, किशोर कुमार, शिवराज आदि मौजूद थे।
शोध कार्य पूर्ण होने पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, उपकुलसचिव दुर्गेश डिमरी, निदेशक शोध प्रो0 ललित तिवारी, प्रो0 संजय पंत, डॉ0 गगनदीप होठी, विधान चौधरी ने शुभकामनाएं प्रदान की।

You cannot copy content of this page