नैनीताल के इन क्षेत्रों में बड़ा बोल्डर पत्थर, मलवा आने के कारण रोड हुई बाधित

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- लगभग तीन दिन से लगातार बारिश होने के कारण थाना बेतालघाट, भवाली क्षेत्रान्तर्गत कुछ मार्गों पर मलवा पत्थर व नाला आने के कारण मार्ग पूर्णता बंद है । बेतालघाट भुजान मार्ग में चडूयला के पास पत्थर आने से, धनियाकोट भुजान मार्ग पर खैराली नाला आने के कारण, शहीद बलवंत बलवंत भुजान बेतालघाट मार्ग पर काली पहाड़ी के पास मलवा ने पर, बेतालघाट ओखलढुंगा मार्ग पर बवास के पास पत्थर आने पर, बेतालघाट मोहान मार्ग में जगह-जगह पर पत्थर व बरसाती नाला आने पर । नैनी पुल क्वारब के पास बड़ा बोल्डर पत्थर मलबा आने के कारण रोड अवरुद्ध। छड़ा से क्वारब तक जगह-जगह मलवा पत्थर आने के कारण सड़क पूर्ण रूप से अवरुद्ध। इस वर्षाकाल के दौरान अपने अपने घर पर साथ ही सुरक्षित स्थान पर बने रहने के लिए प्रशासन सभी से अपील कर रही है। कहीं किसी प्रकार की कोई अनहोनी न होवे पाये।

Ashok Kumar IPS
Uttarakhand Police
Kumaun Range Uttarakhand Police
Nainital Police

Ad Ad

You cannot copy content of this page