शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान और उद्यमिता की होगी प्राथमिकता – कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत
![](https://samacharuk.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230805-WA0006.jpg)
नैनीताल 5 अगस्त 2023 को कुमाऊं विश्वविद्यालय की कार्य परिषद के सदस्यों द्वारा मा० कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत से महत्वपूर्ण और उत्तरदायित्वपूर्ण मुलाकात की गई। इस अवसर पर कुलपति द्वारा कार्य परिषद के सदस्यों के साथ विश्वविद्यालय की प्रगति एवम भविष्य की नवाचारपूर्ण योजनाओं के बारे में चर्चा की।
मा० कुलपति प्रो० रावत ने विश्वविद्यालय में शिक्षण एवम शोध के उच्चतम मानकों को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता दिखाई और साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान और उद्यमिता के माध्यम से छात्रों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने की योजनाओं की बात की।
इस मौके पर मा० कुलपति प्रो० रावत ने विश्वविद्यालय के प्रत्येक सदस्य का सहयोग और योगदान महत्वपूर्ण मानकर उनसे विश्वविद्यालय के उन्नति में सहयोग का निवेदन किया।
इससे पूर्व मा० कुलपति प्रो० रावत द्वारा विश्वविद्यालय की ओर से कार्य परिषद के सदस्यों श्री प्रकाश पांडे, डॉ० सुरेश डालाकोटी, श्री कैलाश जोशी एवम डॉ० बी०एस० जीना का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया।
![Ad](https://samacharuk.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-PrakashPandey.jpeg)
![Ad](https://samacharuk.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-NainiPublicSchool.jpeg)
![Ad](https://samacharuk.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KumaunUniversity-1.jpeg)
![Ad](https://samacharuk.com/wp-content/uploads/2024/07/Ad-NainiDentalCare.jpeg)