दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है।”

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- रक्षा बंधन आने वाला है, ये सुनकर ही बहुत सी बहनों के चेहरों में खुशी झलक जाती है, और हो भी क्यूँ न ये भाई बहन का रिश्ता ही कुछ ऐसा होता है जिसे की शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। ये रिश्ता इतना ज्यादा पवित्र होता है, की इसका सम्मान पूरी दुनिभर में किया जाता है। इस रक्षाबंधन के पर्व पर नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने आज दिन मंगलवार को तल्लीताल कैंट स्कूल में एक कार्यक्रम में फौजियों को राखी बांधी । इस मौके पर फौजी एचएच बाल कृष्णा राजपाल नवनीत सिंह, अवधेश कुमार को राखी बांधी गई। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा तथा ऑल इंडिया विमेंस कॉन्फ्रेंस के सदस्यों ने भी फौजियों को राखी बाँधी। इस अवसर पर भाजपा नेत्री विमला अधिकारी, जीवंती भट्ट, हेमा भट्ट, दीपिका बिनवाल, रीना मेहरा, डॉ सरस्वती खेतवाल, बीना भट्ट, ममता शाह, खुशी बिष्ट, बहादुर सिंह रौतेला, मनोज जोशी, हरीश राणा सहित अन्य लोंग मौजूद थे। इस सावन के पर्व पर तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर, चिता कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा, अमित कुमार, सुभाष, योगेश कुमार के साथ पुलिसकर्मियों को भी नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने राखी बांधी l श्रीमती आर्या ने कहा की भाई-बहन का रिश्ता दुनिया में सबसे खूबसूरत और प्यारा रिश्ता होता है, इसलिए भाई- बहन का रिश्ता अनमोल माना जाता है। इस खूबसूरत रिश्ते में तकरार भी होती है और भरपूर प्यार भी। भाई-बहन एक दूसरे के दोस्त भी होते हैं और कभी-कभी अभिभावक के रूप में अपना कर्तव्य निभाते हैं। इस मौके में श्रीमती आर्या ने सभी को सावन के इस माह में होने वाले त्यौहार रक्षा बंधन की बधाई दी।

You cannot copy content of this page