संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलीटेकनिक्स-2022 में अभ्यर्थी कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

ख़बर शेयर करें

देहरादून रोजगार- संयुक्त प्रवेश परीक्षा एवं प्रशिक्षण अनुसंधान विकास प्रकोष्ठ अपर आमवाला देहरादून उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध उत्तराखण्ड के पॉलीटेकनिकों/तकनीकी संस्थानों में डिप्लोमा इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी एवं अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलीटेकनिक्स –2022 (JEEP-2022) ऑनलाइन/ऑफलाईन ओ0एम0आर0 आवेदन (परीक्षा शुल्क/काउंसिलिंग शुल्क/जी0एस0टी0 सहित) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए -₹ 500.00,अन्य सभी वर्गों के लिए 800.00, अभ्यर्थी परिषद् की वेबसाईट www.ubter.in एवं www.ubtejeep.co.in पर आनलाईन आवेदन दिनांक 20 जनवरी 2022 से दिनांक 31 मार्च 2022 तक कर सकते हैं। ऑफ लाईन ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र उत्तराखण्ड में परिषद् से सम्बद्ध समस्त राजकीय एवं राजकीय सहायता प्राप्त संस्थानों में दिनांक 25 जनवरी 2022 से 31 मार्च 2022 के मध्य का अवसर मिलेगा। अभ्यर्थी उक्त तिथियों में आवेदन पत्र क्रय कर दिनांक 31 मार्च 2022 तक उसी संस्थान में जमा कर सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने के बाद पंजीकृत डाक के माध्यम से “संयुक्त सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा एवं प्रशिक्षण अनुसंधान विकास प्रकोष्ठ अपर आमवाला देहरादून-248001” के पते पर भी भेज सकते हैं। आनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया वेबसाईट पर उपलब्ध है। उत्तराखण्ड के बाहर निवास करने वाले अभ्यर्थी (जिनके पास उत्तराखण्ड राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र नहीं है) उसी दशा में आवेदन पत्र भरें यदि उनके द्वारा न्यूनतम अर्हता की परीक्षा उत्तराखण्ड राज्य से उत्तीर्ण की गयी हो। उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, रूड़की से सम्बद्ध उत्तराखण्ड के राजकीय/ महिला/ग्रामीण/ अनुदानित/ निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओं में चल रहे डिप्लोमा इन इन्जीनियरिंग/टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमों (प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु), एवं फार्मेसी में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा पालीटेकनिक्स- 2022 का आयोजन “उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, संयुक्त प्रवेश परीक्षा एवं प्रशिक्षण अनुसंधान विकास प्रकोष्ठ, अपर आमवाला देहरादून” के तत्वाधान में होगा। इसके अतिरिक्त अन्य डिप्लोमा पाठ्यक्रमों जैसे-डिप्लोमा इन माडर्न आफिस मैनेजमेन्ट एण्ड सेक्रेट्रियल प्रैक्टिस, लेटरल एंट्री के माध्यम से डप्लोमा इन इन्जीनियरिंग/टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमों (द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु), होटल मैनेजमैन्ट एण्ड केटरिंग टेक्नोलॉजी, पी0जी0डी0सी0ए0, टेक्सटाइल डिजाइन, गारमेन्ट टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइन हैं।

You cannot copy content of this page