पत्रकारों ने नैनीताल शहर की बेहतरी के लिए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) को दिए कई सकारात्मक व बहुमूल्य सुझाव

ख़बर शेयर करें

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने वीरवार को नैनीताल के मीडिया प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। समाज को नई दिशा दिखाने में मीडिया का अहम रोल है। राज्यपाल ने कहा की मीडिया का रोल लोगों की सोच, विचार और धारणा बदलने में भी महत्त्वपूर्ण है।
       इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा राज्यपाल को कवरेज के दौरान आने वाली कई समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर उन्होंने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहीं पत्रकारों ने नैनीताल शहर की बेहतरी के लिए कई सकारात्मक व बहुमूल्य सुझाव दिए। इस दौरान ट्रैफिक, जैविक कृषि, पलायन, सीमांत क्षेत्रों के विकास, स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास, रोज़गार सृजन जैसे मुद्दों पर सकारात्मक परिचर्चा हुई। इस अवसर पर परिसहाय श्री राज्यपाल रचिता जुयाल, उपनिदेशक सूचना नितिन उपाध्याय, विशेष कार्याधिकारी बी.पी.नौटियाल व पत्रकार उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page