“कन्नु” फिल्म का अमेरिका के कैलिफोर्निया के प्रख्यात फिल्म महोत्सव 100 FILMS RETREAT के प्रिमियर में प्रदर्शन के लिए हुआ चयन

ख़बर शेयर करें

संजय सनवाल की फिल्म “कन्नु” जिसकी शूटिंग नैनीताल में कुछ समय पहले हुई थी। ये फिल्म फ्रांस के कैन्स फिल्म महोत्सव 2023 में सम्मिलित थी। इसे कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं और लगभग आधा दर्जन अन्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में पुरस्कार के लिए मनोनित हुई है। इस फिल्म का अमेरिका के कैलिफोर्निया के प्रख्यात फिल्म महोत्सव 100 FILMS RETREAT के प्रिमियर में प्रदर्शन के लिए चयन हुआ है। ये भारत से एक मात्र फिल्म है। इस फिल्म का प्रदर्शन फिल्मकारों, क्रियेटिव फिल्म निर्मिताओं, बुद्धिजीवीयों व आम फिल्म प्रेमियों के अवलोकन के लिए है। इस प्रदर्शन की सफलता से फिल्म प्रतिष्ठित आस्कर के लिए योग्य हो जायेगी।
इस फिल्म में राजेश आर्य जी, अनिल घिल्डियाल , शबनी राणा बलजिंदर् कौर जैसे नैनीताल, उत्तराखंड के सीनियर कलाकारों ने काम किया है।
इस फिल्म के विभिन्न डिपार्टमेंट मे लगभग 100 स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिला है, जिससे स्थानीय रंगकर्मी और कलाकार प्रफुल्लित है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page