कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने भवाली-नैनीताल के भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर कहा छोटे फोर व्हीलर वाहनों की आवाजाही की जल्द की जाए व्यवस्था


नैनीताल – कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एवं डीआईजी कुमाऊं डॉ नीलेश आनन्द भरणे ने भवाली-नैनीताल के बीच पाइनस के पास वन विभाग के व्यू प्वाइंट से 50 मीटर भवाली की तरफ बीते शुक्रवार को लैंड स्लाइड से लगभग 30 मीटर के क्षेत्र में भूस्खलन होने से भवाली एवं नैनीताल से आने- जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए आज सोमवार को मंडलायुक्त एवं डीआईजी ने संयुक्त रूप से भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी से विस्तृत रूप से कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता को निर्देश दिए कि कार्यों में तेजी से गति लाये, जिसके लिए नैनीताल एवं भवाली सड़क के दोनों तरफ से पोकलैंड मशीन लगाएं एवं जल्द से जल्द छोटे फोर व्हीलर वाहनों की आवाजाही के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करें व कार्यक्षेत्र में आर्टिफिशियल लाइट की भी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ताकि देर रात्रि एवं बरसात रूकने पर भी कार्य किया जा सके। साथ ही लगातार कार्यों की मॉनिटरिंग भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद के अन्य क्षेत्रों की भी सभी सड़कें वर्षा काल में खुली रहे, इसके लिए अपने अधीनस्थों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी राहुल शाह,तहसीलदार नवाजिश खालिद,एई केएस बसेड़ा,जेई मीनु आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।