कुमाऊं विश्वविद्यालय ने लांच किया एआई-संचालित चैटबॉट ‘विद्यामित्र’
नैनीताल, 26 सितम्बर 2024 : कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान एस. रावत ने आज एक महत्वपूर्ण तकनीकी पहल के तहत एआई-संचालित चैटबॉट ‘विद्यामित्र’ का उद्घाटन किया। यह चैटबॉट शैक्षणिक प्रश्नों, प्रवेश प्रक्रियाओं, परीक्षा कार्यक्रमों और कैंपस गतिविधियों में त्वरित सहायता प्रदान करेगा, जिससे छात्रों, शिक्षकों और आगंतुकों को 24/7 सहायता प्राप्त होगी। ‘विद्यामित्र’ का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय में संचार को अधिक सुलभ और प्रभावी बनाना है।
चैटबॉट ‘विद्यामित्र’ को लांच करते हुए कुलपति प्रोफेसर रावत ने कहा, “हमारा लक्ष्य उन्नत प्रौद्योगिकियों के माध्यम से संवाद को बढ़ावा देना और सेवाओं को अधिक कुशल बनाना है। ‘विद्यामित्र’ के लॉन्च के साथ, कुमाऊं विश्वविद्यालय ने एक नई दिशा में कदम बढ़ाया है, जो तकनीकी नवाचार के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में सुधार को सुनिश्चित करेगा। छात्रों और शिक्षकों के लिए यह एक सरल और सहज अनुभव प्रदान करेगा, जिससे वे अपने शैक्षणिक और प्रशासनिक प्रश्नों का समाधान त्वरित रूप से प्राप्त कर सकेंगे।”
कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मन्द्रवाल ने इस नई पहल की सराहना करते हुए कहा, “इस चैटबॉट के माध्यम से विश्वविद्यालय ने न केवल तकनीकी रूप से खुद को सशक्त किया है, बल्कि यह छात्र समुदाय की आवश्यकताओं को भी प्राथमिकता दी है। यह एक ऐसा मंच है जो छात्रों को तत्काल सहायता प्रदान करेगा और उनकी समस्याओं का समाधान तेजी से करेगा।”
वित्त नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्या ने भी इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा, “विश्वविद्यालय के प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए इस चैटबॉट का लॉन्च होना एक महत्वपूर्ण कदम है। छात्रों को समय पर जानकारी और सहायता प्रदान करना अब और भी सुगम होगा, जिससे उनकी शैक्षणिक यात्रा में यह एक अहम भूमिका निभाएगा।”
चैटबॉट ‘विद्यामित्र’ के निर्माण के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कंप्यूटर प्रोग्रामर श्री के.के. पाण्डेय ने बताया कि इस चैटबॉट को विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र श्री कृष्णा भट्ट के सहयोग से विकसित किया गया है। श्री कृष्णा भट्ट, जो वर्तमान में वेब्यूटर्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हैं, के अनुभव का उपयोग करते हुए ‘विद्यामित्र’ को एडवांस्ड एआई और अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया है।
इस अवसर पर निजी सचिव कुलपति श्री एल.डी. उपाध्याय, पदम सिंह बिष्ट और विश्वविद्यालय के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने इस नई तकनीकी पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह चैटबॉट न केवल विश्वविद्यालय के संचालन को सुगम बनाएगा, बल्कि छात्रों को उनकी शैक्षणिक यात्रा में एक नया अनुभव भी प्रदान करेगा।