कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा )नैनीताल ने केंद्रीय राज्य मंत्री मा.अजय भट्ट जी व मा.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा )नैनीताल ने लोक सभा सांसद एवम केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय अजय भट्ट जी को तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को पुनः ज्ञापन भेजकर उत्तराखंड के राज्य विश्विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में कार्यरत संविदा तथा अथिति शिक्षकों को न्यायोचित वेतन कम से कम 50000देने की पुरजोर मांग की है। हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में वहा उच्च शिक्षा में कार्यरत संविदा/अथिति शिक्षकों का वेतन 57700 प्रतिमाह किया है। कूटा ने ओलंपिक 2020में पहलवान रवि दहिया के कुश्ती में सिल्वर मेडल तथा पुरुष हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतकर भारत को गौरवानित करने के लिए हर्ष व्यक्त किया एवम बधाई दी है ।
कूटा ने श्री डूंगर सिंह नेगी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया एवम श्रृद्धांजलि दी। कूटा की तरफ से प्रो. ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.सुहैल जावेद, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.प्रदीप कुमार,
. डॉ.सीमा चौहान, डॉ.गगन होती, डॉ.रीतेश साह इत्यादि शामिल रहें।

You cannot copy content of this page