लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दुचौड़ में देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र की होगी स्थापना

ख़बर शेयर करें

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दुचौड़ में देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना की जाएगी
उत्तराखंड सरकार की अति महत्वपूर्ण देवभूमि उद्यमिता योजना की शुरुआत प्रत्येक महाविद्यालय में प्रारंभ हो गई है इस योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी उच्च शिक्षा विभाग के प्राध्यापकों को दी गई है। यह योजना भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से चलाई जा रही है। इस योजना के तहत शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार व उद्यमिता कौशल संवर्धन के लिए प्रोत्साहित करना है योजना के तहत 5 से 10 दिसंबर तक 6 दोनों का फैकल्टी मैटर डेवलपमेंट प्रोग्राम अहमदाबाद में आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉक्टर विपिन चंद्र जोशी ने प्रतिभा किया डॉक्टर जोशी को देवभूमि उद्यमिता केंद्र का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है
डॉ विपिन जोशी ने बताया कि इस योजना के तहत स्थानीय युवाओं को उधमिता से जोड़ने युवाओं एवं जनमानस को रोजगार उपलब्ध कराने, सामुदायिक विकास की अवधारणा को सफल बनाने, प्रशिक्षण कार्यक्रम को संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है।
डॉ जोशी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ अमित द्विवेदी सा कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ सुमित कुमार एवं दो निमिता पांडे द्वारा उधमिता से संबंधित विषयों जैसे एंटरप्रेन्योरशिप तथा एंटरप्रेन्योरशिप एजुकेशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप स्टार्टअप इकोसिस्टम आदि विषयों पर विषय विशेष क्यों द्वारा व्याख्यान दिए गए।प्रशिक्षण के दौरान उत्तराखंड के स्थानीय लोगों युवाओं और विद्यार्थियों में प्रतिभा व कौशल विकास करने के तरीकों के संबंध में व्यवहारिक जानकारी दी गई इस योजना के अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड़ में जागरूकता अभियान, बूट कैंप, प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि का आयोजन देवभूमि उद्यमिता केंद्र द्वारा किया जाएगा जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों एवं स्थानीय युवाओं में उद्यमिता के प्रति जागरूकता पैदा की जाएगी तथा युवाओं की दक्षता के आधार पर स्वरोजगार करने हेतु प्रेरित किया जाएगा जिसमें प्रतिभागियों के बिजनेस आइडिया को चयनित कर जनवरी माह में प्रस्तावित राज्य स्तरीय मेगा स्टार्टअप कार्यक्रम में भेजा जाएगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अंजू अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड में उद्यम संभावित क्षेत्र जैसे पर्यटन, आयुर्वेद,जड़ी बूटी, फूड प्रोसेसिंग इत्यादि के उद्योग स्थापना हेतु प्रोत्साहित किए जाने पर स्वरोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी।
महाविद्यालय में 29 एवं 30 दिसंबर को बूट कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें युवा उद्यमियों को अपने बिजनेस आइडिया का मूल्यांकन और चयन करना तथा एक टीम में काम करने बिजनेस मॉडलिंग फंड जुटाना और सफल स्टार्टअप तैयार करने की तरकीब बताई जाएगी।

डॉ विपिन जोशी को उद्यमिता केंद्र का नोडल ऑफिसर बनाए जाने पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों तथा दून विश्वविद्यालय के डॉक्टर हरीश आंदोला ने हर्ष व्यक्त किया है तथा उम्मीद जताई है की इससे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत उद्यमिता विकास में मदद मिलेगी

You cannot copy content of this page