ख़बर शेयर करें

जश्न ए आजादी के 75 वीं वर्षगांठ कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख के प्रधानाचार्य के द्वारा जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला स्काउट मुख्य आयुक्त को उनके कार्यालय में राष्ट्रीय तिरंगा झंडा प्रदान करके की गई। इसके बारे में बताते हुए प्रधानाचार्य गौरीशंकर काण्डपाल ने कहा कि, संपूर्ण देश इस समय आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है । इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा की जा चुकी है और अब यह हमारा कर्तव्य है कि हम आजादी के पर्व को जन-जन का पर्व बनाने एवं उसे हर्षोल्लास के साथ मनाने के उद्देश्य से बच्चों तक भी यह विचार पहुंचाएं ।
मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता के द्वारा संपूर्ण जनपद के विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षकों एवं बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
विद्यालय गुनियालेख में निबंध प्रतियोगिता, राष्ट्रगान का वाचन करते हुए बच्चों के द्वारा ऑनलाइन वीडियो भेजे जा रहे हैं।
विद्यालय के स्काउट्स बच्चों के द्वारा अपने-अपने ढंग से पोस्टर, स्लोगन के माध्यम से जश्न ए आजादी का पर्व मनाया जा रहा है। विद्यालय के कार्यक्रम में सभी शिक्षकों का सहयोग मिल रहा है।

You cannot copy content of this page