राजकीय महाविद्यालय भतरौजखान में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला चौथे दिवस का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. सीमा श्रीवास्तव व नोडल अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैय्यां के नेतृत्व में हुआ

ख़बर शेयर करें

राजकीय महाविद्यालय भतरौजखान में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला चौथे दिवस का शुभारंभ माननीय प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव एवम नोडल अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैय्यां के नेतृत्व में हुआ।
दिवस की पृष्ठभूमि बताते हुए नोडल अधिकारी डॉ केतकी ने भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान ,अहमदाबाद एवम देवभूमि उद्यमिता योजना उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा फरवरी अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित दो दिवसीय मेगा स्टार्टअप शिखर सम्मेलन 2024 की जानकारी सभी प्रतिभागियों से साझा करी ।
अवगत कराया गया की प्रतिभागियों को दो श्रेणियों में विभाजित कर सम्मानित किया जाएगा। प्रथम श्रेणी में छात्र बीज निधि पुरुस्कार जिसकी सम्मान राशि 75000 रुपए रहेगी। इसमें चयनित प्रत्येक 20 सदस्यीय टीम को सम्मानित किया जाएगा।
द्वितीय श्रेणी में स्टार्टअप प्रदर्शनी पुरुस्कार 1500 रुपए नियत किया गया है जिसमे 200 चयनित शिक्षार्थियों में से प्रत्येक शिक्षार्थी को 1500 रुपए का पुरस्कार उनके नवीन विचारों एवम उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए दिया जायेगा।
इसी क्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष श्री पंकज पांडे द्वारा प्रतिभागियों को मार्केट सर्वेक्षण के मानकों को चर्चा की गई तथा उसके लिए जमीनी अनुसंधान पर जोर दिया गया। इस हेतु उन्होंने उत्पादन एवम सेवा/ट्रेड के आधार पर प्रतिभागियों को विभाजित कर मार्केट सर्वेक्षण के मॉडल प्रश्नावली का प्रारूप देकर उनसे उपभोक्ताओं, आपूर्तिकर्ताओं एवम निर्माताओं संबंधी जानकारी एकत्रित करने के लिए भत्रोंजखान क्षेत्रीय बाजार में भेजा गया ताकि वे अपने उत्पाद एवम सेवा के अवसर स्वयं खोजकर अपने व्यवसाय को दीर्घकालिक बना सके तथा अपने व्यवसाय में नवाचार लाकर किस प्रकार मौजूदा व्यवसायों के मुकाबले अपनी सांख बना सकते है।

You cannot copy content of this page