मा.केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल निवासी देवी राम की बेटी के ईलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने का दिया आश्वासन https://youtube.com/shorts/RTf5PTrpVDk?feature=share

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- माननीय केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सरोवर नगरी नैनीताल के राज्य अतिथि गृह नैनीताल में पहंुच कर आज सुबह स्थानीय लोंगो की जनसमस्याऐं सुनी। सर्वप्रथम देवी राम निवासी बिड़ला रतन कॉटेज ने पुत्री ममता आर्या (उम्र 23 वर्ष), स्वास्थ्य की समस्या की जानकारी देते हुए बताया की मेरी पुत्री के हिप रिप्लेसमेंट जॉइंट के लिए आर्थिक सहायता की मदद की हो आवश्यकता है। देवी राम ने कहा कि मैं अपनी पुत्री को पूर्व में बी डी पाण्डे अस्पताल नैनीताल मे दिखा चुके हैं जिसपर उन्हें एम्स ऋषिकेस के लिए रेफर करा गया सारी जांच के बाद एम्स डॉक्टर ने बताया की ठीक होने के लिए ऑपरेशन की आवश्कता है जिसमें पूरा खर्चा 4,05,000(चार लाख पाँच हज़ार) लगना है। इस दौरान बिड़ला रतन कॉटेज के निवासी हिमांशु आर्या ने बहन के ईलाज हेतु आर्थिक सहायता के अभिलेख मा0 सांसद अजय भट्ट को दिये जिस पर मा0 सांसद ने मौके पर ही देवी राम की बेटी के ईलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर सासंद प्रतिनिधि गोपाल रावत, विश्वकेतु वेध के साथ देवी राम, हिमांशु आर्या ने आभार व्यक्त किया।

Ad Ad

You cannot copy content of this page