मेलाधिकारी दीपक रावत ने फुट डिस्पेंसर सेनेटाइजर, हैंडवाॅश मशीन का किया शुभारंभ
हरिद्वार- मेलाधिकारी दीपक रावत ने बृहस्पतिवार को मेला नियंत्रण भवन सीसीआर में गोदरेज प्रोटेक्ट कंपनी की ओर से महाकुम्भ के लिए प्रदान किए गए फुट डिस्पेंसर सेनेटाइजर, हैंडवाॅश मशीन का शुभारंभ किया। इसके साथ ही मेलाधिकारी ने एपीएल अपोलो की तरफ से मेला क्षेत्र के लिए फ्री ड्रिंकिंग वाटर सेंटर का भी फीता काटकर श्रीगणेश किया।
इस मौके पर मेलाधिकारी दीपक मिश्रा ने कहा कि महाकुम्भ में कोरोना से बचाव के लिए गोदरेज की यह अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि फुट डिस्पेंसर सेनेटाइजर और हैंडवाॅश मशीन ऐसी जगह लगाई जाएं जहां से लोगों का अधिक आगमन हो। इस मौके पर मेलाधिकारी को गोदरेज के मार्केटिंग मैनेजर ओमप्रकाश ने बताया कि मेला क्षेत्र में 20 हैंडवाॅश मशीन, 50 फुट डिस्पेंसर सेनेटाइजर मशीन लगाने के साथ ही एक लाख मास्क बांटे जाएंगे।
इसके बाद मेलाधिकारी ने एपीएल अपोलो की ओर से मेला क्षेत्र में लगाई जाने वाले फ्री ड्रिंकिंग वाटर वाहन की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इन वाहनों से लोगों को पानी पीने में सहुलियत मिलेगी। इस दौरान एपीएल अपोलो की ब्रांडिंग मैनेजर श्रद्धा शुक्ला ने बताया कि मेला क्षेत्र में 20 वाटर वाहन लगाई गई हैं। जिसमें एक हजार लीटर वाटर स्टोर रहेगा।
इस मौके पर अपर मेलाधिकारी रामजी शरण, उप मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती, एपीएल अपोलो से पूजा सोडी सहित अन्य मौजूद थे।