महर्षि विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न
भवाली तिरछा खेत में महर्षि विद्या मंदिर का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि सरिता आर्य को शॉल उढाकर सम्मानित किया गया इस विषय पर बोलते हुए संरिता आर्य ने कहां कि महर्षि विद्या मंदिर बीते कुछ समय में बहुत अच्छी तरक्की कर रहा है यह शिक्षा बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार वान भी बनाता है जो हमारे लिए बहुत गर्व की बात है स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत के रंगारंग कार्यक्रम को सभी ने सराहा इस मौके पर संरिता ने कहा की अच्छी शिक्षा प्राप्त करना सबके लिए बहुत आवश्यक है शिक्षा से ही अच्छा समाज बनता है संरिता ने स्कूल की रोड के लिए ₹3लाख देने की घोषणा की है इस अवसर बोलते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य सरोज जोशी ने कहा बिना संस्कारों के शिक्षा के दुनिया का सबसे घातक हथियार है महर्षि विद्या मंदिर बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी डालता है जिससे वह समग्र विकास कर अच्छे व्यक्ति बन सके इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश आर्य व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेश पांडे सुनील कुमार मीना बिष्ट अभिभावक और स्कूल के शिक्षक मौजूद थे।
रिपोर्टर यू एस सिजवाली भवाली।