अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के प्रत्याशी मोहित पंत को नैनीताल टूर एन्ड ट्रैवल के दरवान सिंह गैड़ा ने दिया अपना समर्थन
नैनीताल छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के प्रत्याशी मोहित पंत को नैनीताल टूर एन्ड ट्रैवल दरवान सिंह गैड़ा ने अपना समर्थन देकर छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया है कि 24 दिसंबर को कर्मठ जुझारू व लोकप्रिय छात्र नेता मोहित पंत को अत्यधिक वोटों से जीत दिलवायें । इसके लिए दरवान सिंह गैड़ा ने मां नैनादेवी व मां भगवती देवी से मोहित पंत की जीत के लिए कामना की।