महाशिवरात्रि से होती है बागेश्वर के बागनाथ मंदिर में होली की शुरुआत, देखिये यह वीडियो…
बागेश्वर जनपद के सतराली गांव के लोग महाशिवरात्रि पर्व पर होली का आयोजन बागेश्वर के बागनाथ मन्दिर में करते हैं।सतराली जिसके शाब्दिक अर्थ से ही ज्ञात होता है कि यह गांव सात छोटे-छोटे गांवों से संयुक्त होकर बना है।ये गांव निम्न हैं —
लोहना ,कांडे ,थापला ,पनेरगांव, कोतवाल, झार कोट, खाडी । यहां के स्थानीय निवासी अध्यापक श्री गणेश दत्त लोहनी बताते हैं कि महाशिवरात्रि पर्व पर यहां गणनाथ मन्दिर में प्रतिवर्ष ढोलक प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।जो यहां का मुख्य आकर्षण है। यह परंपरा यहां सदियों से चली आ रही थी फिर बीच में बंद हो गई अब यह परंपरा विगत चार-पांच वर्षों से पुनः उजागर हो रही है।
यहां होल्यार सर्वप्रथम प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी की स्तुति करते हुए “सिद्धि के दाता विघ्न विनाशक खेले होरी” “शिव के मन माहि बसे काशी”आदि बोलो से होली गायन करते हैं। ढोल मंजीरे की थाप पर होली गायन होता है। और इसके उपरांत क्षेत्र के अन्य मंदिरों में होली की शुरुआत हो जाएगी। एकादशी से गांव में घर-घर जाकर होली गायन किया जाएगा।
लेखक पंडित प्रकाश जोशी गेठिया नैनीताल।