नैनीताल में खड़े इस वाहन में लगी आग बड़ा हादसा होते-होते टला…..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- मल्लीताल डीएसए पार्किंग में खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गई गनीमत रही मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। नही तो एक बड़ा हादसा होने की संभावना थी।

नगर के मल्लीताल स्थित डीएसए पार्किंग में खड़ी एक पल्सर 220 बाइक यूके 04 एए 8179 में अचानक आग लग गई। जिससे आस-पास अफरातफरी का वातावरण बन गया,तभी इस मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। इस घटना स्थल के समीप काफी लोंगो की चहल पहल रहती है और वही मैदान में क्रिकेट का मैच भी चल रहा था तथा पार्किंग में भी लगभग 90 से 100 से ज्यादा गाड़िया खड़ी थी अगर बाइक में कोई बड़ी अनहोनी होती तो काफी जनहानि हो सकती थी।

Ad Ad

You cannot copy content of this page