राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने किया “तिरंगा एक सम्मान” एवं “गर्व मेरा भारत कार्यक्रम” के पोस्टर का विमोचन

ख़बर शेयर करें


जयपुर। पूनम फाउंडेशन एवं गठजोड़ फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 के अवसर पर पत्रिका गेट पर होने जा रहे तिरंगा एक सम्मान एवं गर्व मेरा भारत के पोस्टर का विमोचन राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने अपने निवास पर किया। उल्लेखनीय है कि तिरंगा एक सम्मान पत्रिका गेट जवाहर सर्कल पर पूनम फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाता है, इस बार स्वतंत्रता दिवस पर पूनम फाऊंडेशन एवम् गठजोड़ फिल्म & एंटरटेनमेंट द्वारा गर्व मेरा भारत एवं तिरंगा एक सम्मान का भव्य आयोजन पत्रिका गेट जवाहर सर्किल पर किया जायेगा। पूनम फाउंडेशन के फाउंडर सांवर मल जांगिड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी एसएस बीसीग्रुप ग्रुप एवम् जयपुर चक्की है। तिरंगा एक सम्मान कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री साँवर मल जांगिड ने बताया कि पोस्टर विमोचन में गठजोड़ फिल्म एंड एंटरटेनमेंट से महावीर कुमार सोनी, आचार्य अनुपम जॉली एवं मिताली सोनी मौजूद रहे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page