मंडलायुक्त दीपक रावत ने नई नजूल नीति के क्रियान्वयन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मण्डल के जिलाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


नैनीताल – मंडलायुक्त श्री दीपक रावत ने आज एटीआई के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल से कुमाऊं मंडल के सभी जिला अधिकारियों के साथ नई नजूल नीति के क्रियान्वयन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश। उन्होंने सभी जिलाधिकारी नई नजूल नीति का व्यापक रूप से विज्ञापनों , लोकल टीवी चैनलों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक रूप मैं प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि नई नजूल नीति के संबंध में आम लोगों को जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन आवेदनों में 25 प्रतिशत धनराशि जमा हो गई है उन्हें समिति से प्रशिक्षण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही करना सुनिश्चित करें
आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिनकी डिमांड नोट जारी होने हैं या संपूर्ण धनराशि जमा हो चुकी है उन्हें भी शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नई नजूल नीति के अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के प्राप्त आवेदनों पर विशेष परीक्षण करते हुए शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण नरेंद्र सिंह भंडारी, सचिव पंकज उपाध्याय के साथ ही कुमाऊं मंडल के सभी जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।