प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का औचक निरीक्षण कर दिए महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश
मंगलवार 29 जून 2021 को मा० उच्च शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत जी द्वारा कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के प्रशासनिक भवन का निरीक्षण कर प्रवेश, परीक्षा, शोध एवं नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) रैंकिंग की तैयारी के सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त की गई। प्रशासनिक भवन में मा० उच्च शिक्षा मंत्री का मा० कुलपति प्रो० एन०के० जोशी, कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुष्प-गुच्छ प्रदान कर एवं शॉल ओढाकर अभिनन्दन किया गया।
मा० उच्च शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत जी द्वारा कुलपति, कुलसचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के प्रवेश पूर्णतया ऑनलाइन हो साथ ही 180 दिनों का शिक्षण कार्य भी सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षायें अधिकतम 35 के दिन सम्पादित कर 30 दिन के भीतर सभी परीक्षाफल घोषित कर दिये जाये। मा० उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा विश्वविद्यालय में रिक्त शैक्षणिक एवं शिक्षणेतर पदों पर तुरंत नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए साथ ही दीक्षांत समारोह को अक्टूबर-नवंबर में आयोजित करने का कहा। इस अवसर पर मा० उच्च शिक्षा मंत्री ने यूनिवर्सिटी की अकादममिक और अन्य गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है।
मा० उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए कुलपति प्रो० एन०के० जोशी ने बताया कि कोरोना काल में भी विश्वविद्यालय द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से समस्त अकादमिक गतिविधियों का सञ्चालन किया जा रहा है एवं विद्यार्थियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर तथा उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर कुलसचिव श्री दिनेश चन्द्रा, वित्त नियंत्रक श्री एल०आर० आर्या, परीक्षा नियंत्रक प्रो० एस०सी०एस० बिष्ट एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।