आदर्श आचार संहिता लगते ही नैनीताल से 24 घंटे के अंदर हटाई गई 856 पोस्टर-बैनर व प्रचार सामग्री

ख़बर शेयर करें

अपर जिलाधिकारी/ नोडल अधिकारी,
आर्दश आचार संहिता शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद 24 घण्टे के अन्दर शासकीय कार्यालय भवन, परिसर, जिसमें राजकीय कार्यालय स्थापित है, आदि के सभी प्रकार के पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, झण्डे, होर्डिंग्स, वालपेन्टिंग एवं कट आउट आदि हटाये जाने के अन्दर विभिन्न जन सम्पत्तियों से सभी प्रकार की अनधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री हटाये जाने की कार्यवाही की गई है। जिसमें नैनीताल- यू एस नगर में संसदीय क्षेत्र में कुल 479 सरकारी भवन,परिसरों से 856 पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, झण्डे, होर्डिंग्स, वालपेन्टिंग के अलावा प्रचार सामग्री हटाई गई और आगे भी यह अभियान जारी रहा।

You cannot copy content of this page