नैनीताल में 28 अगस्त को किया जाएगा मानसून माउंटेन मैराथन का आयोजन- डीएम


नैनीताल – जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को जिला कार्यालय के सभागार नैनीताल मे 28 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाले नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन 2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश । उन्होंने कहा कि अगले 2 वर्षों में कोविड-19 के कारण नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन का आयोजन नहीं हो पाया है इसलिए आगामी 28 अगस्त 2022 मे कार्यक्रम को बड़े हर्षोल्लास एवं भव्य रूप के साथ मनाया जाएगा। जिसमें केन्या, नेपाल एवं अन्य प्रदेशों से प्रतिभागियों की आने की संभावना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कार्यक्रम की कार्यक्रम की महत्ता को देखते को देखते हुए दिये गये दायित्वों को प्राथमिकता के आधार पर समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन 2022 का आयोजन तल्लीताल से होते हुए माल रोड, किलबरी, सेंट मैरी होते हुए फांसी गधेरा लोवर मालरोड से पंतपार्क नैनीताल में समापन होगा ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, उप जिलाधिकारी राहुल शाह, जिला पर्यटन अधिकारी विजेंद्र पांडे एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।