राज्य की अधिक से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किया जाये लाभान्वित- राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

ख़बर शेयर करें

राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने राज्य में महिलाओं की आर्थिक उन्नति व स्वावलम्बन से जुड़े कार्यों को और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अपर कार्यकारी अधिकारी राष्ट्रीय आजीविका मिशन श्री प्रदीप पाण्डे़ को बैठक में निर्देश दिए। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि राज्य की अधिक से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लाभान्वित किया जाए। जनपदों की आवश्यकता व बाजार मांग के अनुसार समूह की महिलाओं को प्रशिक्षत किये जाने के भी निर्देश दिए। एन.आर.एल.एम की योजनाओं/कार्यक्रमों को व्यापक बनाते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने के लिए कार्यक्रमों की पुनः समीक्षा की जाए। बैठक में अपर सचिव श्री राज्यपाल श्री जितेन्द्र कुमार सोनकर तथा श्रेयस अग्रवाल उपस्थित रहे।        

You cannot copy content of this page