माँ नंदा देवी महोत्सव का कल भव्य रूप से किया जाएगा शुभारंभ, ऐसी रहेगी तैयारी


नैनीताल- श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपरा श्री नंदा देवी महोत्सव का उद्घाटन 1 सितंबर को दोपहर 2 बजे केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट द्वारा सभा भवन में किया जाएगा । महोत्सव के उद्घाटन में विधायक सरिता आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश, जिला प्रशासन के अधिकारी महोत्सव के शुभारंभ में प्रतिभाग करेंगे ।आज महोत्सव के 120वर्ष के आयोजन की तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसमें मां नयना देवी मंदिर में मंडप निर्माण ,सभा भवन में उद्घाटन की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। डीएसए फ्लैट मैदान में झूले तथा दुकानें लगाई जा रही है । महोत्सव उद्घाटन के पश्चात कदली दल भलयुटी ज्योंलिकोट ले लेने जाएंगे जंहा 2 सितंबर को कदली वृक्ष लाया जायेगा। तल्लीतल वैष्णव देवी मंदिर से अपरान्ह 2 बजे कदली नगर भ्रमण दल के साथ आरंभ होगा । ।सेवा समिति भवन में सीधे प्रसारण हेतु स्टूडियो बनाया जा रहा है जिससे यू ट्यूब के साथ ताल चैनल पर महोत्सव देखा जा सकेगा । जूते चप्पल के लिए भी स्टैंड बनाया गया है । बाजारों तथा सभा भवन मां नयना देवी मंदिर को विद्युत माला से सजाया गया तथा बाजारों एवम घरों में झंडे लगाए गए है। अष्टमी को श्रद्धालुओं को मां नैया देवी मंदिर से कैलेंडर भी वितरित किए जायेंगे।आज महोत्सव की तैयारी हेतु मनोज साह, जगदीश बावड़ी, बिमल चौधरी, मुकेश जोशी मंटू, भुवन बिष्ट, गिरीश जोशी, घनश्याम साह, पूर्व सभासद मनोज अधिकारी, चंद्रप्रकाश साह, रुचिर साह, प्रदीप बिष्ट, आशु बोरा, प्रो. ललित तिवारी के साथ राम सेवक सभा के सदस्यों द्वारा कार्य किये जा रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।