नैनीताल में माँ नंदादेवी महोत्सव-2022 का हुआ आगाज, भक्तिमय हुई सरोवर नगरी

ख़बर शेयर करें

नंदा देवी महोत्सव 2022 का विधिवत शुभारंभ हुआ , आज भलयूंती ग्राम ज्योलिकोट से कदली वृक्ष का आगमन हुआ। कदली वृक्ष की पहले सुखाताल में पूजा अर्चना की तत्पश्चात वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना की गई। वैष्णव देवी मंदिर में अक्षत एवम फूल बरसाए गए ।पूरा शहर नंदा के उद्घोष में शामिल हुआ ।हर हर महादेव ,जय अम्बे भवानी के साथ झोड़ा नृत्य किया गया ।जल संस्थान परिवार द्वारा पूरी आलू बाटे गए। आज के कदली वृक्ष नगर भ्रमण में नगरपालिका इंटर कॉलेज , नैनी पब्लिक स्कूल , सी आर एसटी इंटर कॉलेज ,सरस्वती सिशु मंदिर ,बालिका विद्या मंदिर ,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ,मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज के साथ श्री कृष्ण मुरारी बैंड ,जगदीश बैंड तथा दशौली पिथौरागढ़ की चोली दल नए धूम मचाई ।बेडू पाको बारमासा गीत में लोगो नृत्य भी किया।कदली वृक्ष का पूरा नगर में धूमधाम से भ्रमण करवाया गया। मां नंदा सुनंदा देवी की भक्ति में आज पूरा शहर भक्तिमय हो गया।कदली वृक्ष मूर्ति निर्माण का कार्य कल से प्रारंभ किया जाएगा। आज कदली भ्रमण में विधायक सरिता आर्य, प्रेमा अधिकारी, भुवन बिष्ट, मुकुल जोशी, नवीन पांडे, गोधन बिष्ट, रानी साह, दीपिका बिनवाल, चंदन जोशी सहित श्री राम सेवक सभा की कार्यकारणी की तरफ से मनोज साह अध्यक्ष,मनोज जोशी उपाध्यक्ष, जगदीश बावड़ी महासचिव ,विमल चौधरी उपसचिव ,विमल साह कोषाध्यक्ष ,राजेंद्र बजेठा प्रबंधक, मुकेश जोशी कार्यकारणी सदस्य, हिमाशु जोशी, भीम सिंह कार्की,अशोक साह,, चंद्र प्रकाश साह,राजेंद्र लाल साह, कमलेश ढोंढियाल,,ललित साह,घनश्याम लाल साह एवम प्रो.ललित तिवारी के सम्मलित रहे। कार्यकारणी सदस्य के अतिरिक्त शहर के गणमान्य लोग तथा भारी संख्या में श्रद्धालु ने भाग लिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page