सात दिवसीय नंदा देवी महोत्सव का माँ नंदा सुनंदा के डोले का नगर भ्रमण के बाद शिप्रा नदी में विसर्जन कर महोत्सव का हुआ समापन

ख़बर शेयर करें

भवाली- नंदा देवी डोला के दौरान सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों के बैंड परंपरागत कुमाऊनी वेशभूषा में छोलिया कलाकारों ने वह हल्द्वानी से आए नृत्य कलाकारों ने डोले के भ्रमण के दौरान समा बांधा करोना काल के बाद नंदा देवी मेले में भक्तों का अपार श्रद्धा और भक्ति की बयार बही अष्टमी नवमी को मंदिर में देवी की पूजा करने के लिए लंबी-लंबी कतारें देखी गई स्थानी महिलाओं ने भजन का आयोजन भी किया इस दौरान पौराणिक देवी मंदिर व बाजारों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। भक्तों ने माना है कि नंदा सुनंदा से उनका भावनात्मक संबंध है वह हर वर्ष नंदा देवी महोत्सव की प्रतीक्षा करते हैं। नंदा सुनंदा की मूर्तियों को शिप्रा नदी में विसर्जन के बाद समाप्त हुआ नंदा देवी महोत्सव। भवाली सात दिवसीय नंदा देवी महोत्सव आज नंदा सुनंदा की भव्य झांकी की नगर भ्रमण के बाद देर शाम शिप्रा नदी में नंदा सुनंदा की मूर्तियों की शिप्रा नदी में विसर्जन के साथ समाप्त हुआ आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त में देवी की विशेष पूजा देवी का भोग उसके बाद कन्या भोग और देवी की विशेष आरती के बाद पौराणिक देवी मंदिर से नंदा सुनंदा का भव्य ढोला भक्तों की भारी भीड़ छोलिया नृत्य सरस्वती शिशु मंदिर कि विद्यार्थियों द्वारा बैंड वह कलाकारों की नृत्य टोली के साथ मेन बाजार नैनीताल रोड रानीखेत रोड मल्ली बाजार भ्रमण के बाद देर शाम रामगढ़ रोड चौराहे के पास नंदा सुनंदा की मूर्ति के शिप्रा नदी में विसर्जन के बाद हर्षोल्लास से भावपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ इस नंदा देवी महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष संजय वर्मा पुजारी मोहन कपिल पंकज पंडित रविशंकर जोशी मनीष शाह हरिशंकर कांडपाल सुजान सिंह रजवार व्यापार मंडल जंक्शन नरेश पांडे भानु अंबु पांडे मोहन सुनील रावत राजेंद्र कपिल भवानी दत्त गुरानी नरेंद्र कुमार सोनू सिजवाली नंद किशोर पांडे ससुर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य मनोहर हरीश कांडपाल पंकज जोशी दिनेश जोशी राजन कपिल इंद्र कपिल पंकज जोशी प्रियंका जोशी गौरव नेगी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित है

You cannot copy content of this page