नैनीताल में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से एक युवक की मौत व दूसरा गंभीररूप से घायल

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी दुखद ख़बर- भुजिया घाट के पास एक बुलेट मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में बुलेट सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है। बेटे के अकस्मात मृत्यु होने से परिजनों में दुख का पहाड़ टूट। पुलिस के अनुसार सोमवार देर शाम काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत भुजिया घाट के पास एक बुलेट मोटरसाइकिल अनियंत्रित खाई में जा गिरी। इसी जगह पर एक ट्रक भी गिरा हुआ था। जिससे वहां पर पैराफिट टूटा हुआ था। जिसका हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक हल्द्वानी के निवासी हैं। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।पुलिस के अनुसार, दोनों युवक नैनीताल से काठगोदाम की ओर आ रहे थे। बुलेट सवार युवकों को खाई में गिरता देख वहां मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस व पुलिस को मौके पर बुला लिया। इसके बाद घायलों को सुशीला अस्पताल भेजा गया। जंहा राजा को टॉक्टरों ने मन इसके बाद घायलो को सुशीला तिवारी अस्पताल में भेजा गया जहां राजा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वही हिमांशु का उपचार चल रहा है राजा इंटर कॉलेज का छात्र था और हिमांशु को कोचिंग कर रहा है काठगोदाम एसओ ने बताया है कि घटना किस कारण से हुई है इसकी जांच का पता लगाया जा रहा है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page