1 से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा “मेरी माटी मेरा देश” (माटी को नमन वीरों को नंदन) कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें


आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में मेरी माटी मेरा देश (माटी को नमन वीरों को नंदन) कार्यकम चलाया जा रहा है। जिसके तहत नैनीताल ज़िले के समस्त ग्राम पंचायतों में कलश यात्रा निकाली जायेगी तथा युवा घर घर जाकर मिट्टी या चावल कलश में एकत्र करेंगे। यह कार्यक्रम ग्राम स्तर पर 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा युवाओ की टीम गाँव गाँव जाकर कलश यात्रा के माध्यम से मिट्टी लायेगे। यह मिट्टी पहले ग्राम पंचायत पर आएगी तथा फिर वहा से पंचायत समिति मे लायी जाएगी। इसके बाद यह मिट्टी को राजधानी दिल्ली लाया जाएगा। तथा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अक्टूबर माह में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी दौरान अपनी माटी की रक्षा के लिए पंच प्राण की शपथ दिलाई जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नेहरू युवा केंद्र नैनीताल, नेहरू युवा केंद्र स्वयंसेवी तथा ज़िला प्रशासन नैनीताल कार्य कर रहे है।
कार्यक्रम में विकास खंड बेतालघाट से बबिता, रामगढ़ से अशोक एवं चित्रा, हल्द्वानी से प्रकाश, भीमताल में रूपा, धारी में संजय, कोटाबाग में भावना आदि का विषेश सहयोग रहा।

You cannot copy content of this page