नैनिताल जिला बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम हुआ जारी

ख़बर शेयर करें

नैनिताल। नैनिताल जिला बार एसोसिएशन के चुनाव का कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया गया यहाँ बार सभागार में आयोजित बैठक में बार के मुख्य चुनाव आयुक्त वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश चंदोला ने बताया कि वर्ष 2021-2022 के लिये बार की नयी कार्यकरणी का गठन किया जाना है जिसके लिये चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है बताया कि कोरोना काल के कारण वर्ष 2020 में चुनाव नही हो सके थे जिस कारण पूर्व की कार्यकरणी ही कार्य कर रही थी अब नयी कार्यकरणी का गठन किया जाना है बताया कि चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की बिक्री दिनांक 31 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल तक दोपहर दो बजे तक की जायेगी 2 अप्रैल से 3 अप्रैल तक नामांकन 5 को नामांकन वापसी के साथ ही 6 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच के साथ 9 अप्रैल को नयी कार्यकरणी के लिये मतदान किया जायेगा ।बताया कि अलग अलग पद के लिये अलग अलग आवेदन शुल्क तय किया गया है जहा अध्य्क्ष पद के लिये 3500, वरिष्ठ उपाध्य्क्ष के लिये 3000,कनिष्ठ उपाध्य्क्ष के लिये 2500,सचिव के लिये 3000,कोषाध्यक्ष के लिये 750,संयुक्त सचिव के लिये 750,व ऑडिटर के लिये 750 रुपये का आवेदन शुल्क तय किया गया है।

बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला सह निर्वाचन अधिकारी बी के सांगुड़ी सह निर्वाचन अधिकारी प्रमोद बहुगुणा शंकर चौहान मुकेश आर्य गिरीश बहुखंडी शिवांशु जोशी सुंदर सिंह मेहरा कार्यालय सहायक गौतम कुमार सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page